HEADLINES


More

महिला थाना सेक्टर 16 ने वर्ष 2020 से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 9 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा जिले में महिला विरुद्ध अपराध के दोषियों कि जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए महिला थाना सेंट्रल की टीम ने वर्ष 2020 से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय है जो बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और वर्ष 2020 तक फरीदाबाद के सेक्टर 31 एरिया में रह रहा था। 

आरोपी की कपड़े की मशीन बनाने की फैक्ट्री है जिसमें पीड़िता कुछ समय पहले काम करते थी और वहीं पर महिला की जानकारी आरोपी के साथ हुई थी।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह कपड़े बनाने की फैक्ट्री में काम करती है। पीड़िता वर्ष 2018 से आरोपी को जानती है।

आरोपी ने महिला से संबंध बनाने के लिए उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया और उसे अपने विश्वास में लेकर अपने साथ कमरे पर ले गया जहां पर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली।

इसके पश्चात आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगा और महिला से कहा कि यदि वह उसके पास नहीं आई तो यह तस्वीरें वह पीड़िता के पति को भेज देगा।

महिला आरोपी के सामने गिड़गिड़ाई कि वह यह तस्वीरें उसके पति को न भेजे। इसके पश्चात महिला ने आरोपी की फैक्ट्री से काम छोड़कर फरीदाबाद में कपड़े की कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। 

आरोपी ने महिला से संपर्क करके उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।

जब महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें उसके पति के फोन पर भेज दी जिसके पश्चात महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

करवा दिया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला थाना सेंट्रल में आरोपी के खिलाफ बलात्कार व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिसके तहत महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में टीम ने आरोपी पर दबिश देनी शुरू कर दी।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया और जगह बदल-बदलकर रहने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी के दोस्तों रिश्तेदारों के पास उसको तलाश करना शुरू कर दिया और अंततः आरोपी को पुलिस की कड़ी मशक्कत, तकनीकी व गुप्त सूत्रों की सहायता से फरीदाबाद के धीरज नगर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाकर पीड़िता को न्याय दिलवाया जाएगा। 

पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त ने टीम की हौसला अफजाई की और इसी प्रकार आरोपियों की धरपकड़ करके जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

No comments :

Leave a Reply