HEADLINES


More

किसानो व महिलाओं पर लाठी चार्ज की किसान संघर्ष समिति नहर पार फरीदाबाद ने की आलोचना

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (  ) 17 मई ! हिसार में कल सरकार के इसारे पर पुलिस द्वारा किसानो व महिलाओं पर लाठी चार्ज करना, अश्रु गैस के गोले दागना एक निंदनीय कार्य है ! किसान संघर्ष समिति नहर पार फरीदाबाद इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करती है ! किसान संघर्ष समितिके संयोजक सत्यपाल नरवत ने कहा की सरकार ने जानबूझ कर किसानो को बदनाम करने के लिए कोरोना ने काल में माननी


य मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन का कार्यक्रम रखा ! जबकि ऑनलाइन भी उद्घाटन किया जा सकता था जिस तरह फरीदाबाद में मैट्रो हॉस्पिटल में कोविड-19 सेन्टर का उदघाटन विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग किया गया ! सयुक्त किसान मोर्चा ने पहले ही घोषना कर रखी है की हरियाणा का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्री हरियाणा में जहां भी सरकारी कार्यक्रम करेंगे, उनका किसान संगठनों द्वारा विरोध किया जायेगा ! अगर सरकार चाहती तो टकराव को टाला जा सकता था ! लेकिन सरकार ये दर्शाने और कहने के लिए की किसान कोविड-19 हॉस्पिटल का विरोध कर रहे है ! ताकि किसान बदनाम हो जाये ! इसलिए उद्घाटन रखे गए थे ! सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पर्याप्त तैयारी न होने के कारण उसकी नाकामी को छिपाने के लिये व लोगो का ध्यान बाटने के लिए किसानो से टकराव के हथकंडे अपना रही है ! हरियाणा के कृषि मंत्री कहते है कि किसानो के धरने के कारण कोरोना फैल रहा है ! लेकिन जिन गाँवो के किसानो को धरने पर आना जाना ही नहीं है वहां पर भी कोरोना फैल रहा है !  किसान संघर्ष समिति नहर पार फरीदाबाद प्रेस के माध्यम से हरियाणा सरकार से अपील करती है की वह  केंद्र सरकार से आग्रह करे कि संयुक्त किसान मोर्चा से बातचीत करे और उनकी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की माँग को मान कर या बीच का रास्ता निकाल कर इन लम्बे समय से चल रहे धरणो को समाप्त कराये ताकि देश का किसान अपने काम धंदे में लगे और देश तरक्की करे तथा कोरोना महामारी पर भी रोक लगे !

No comments :

Leave a Reply