HEADLINES


More

वीरवार को 68 लोगों को उपलब्ध करवाई गई ऑक्सीजन गैस :यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 27 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 मई । उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में जरूरतमंद लोगों को तुरंत ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार को 68 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए गए।  उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे पर्याप्त मात्रा मे आक्सीजन गैस उपलब्ध है जिसको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा जारी पोर्टल oxygenhry.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है ।फरीदाबाद जिले जरूरतमंद को आक्सीजन गैस की आपूर्ति का कार्यभार नोडल अधिकारी एसडीएम बल्लभगढ़   अपराजिता को बनाया हुआ है जिनकी रेख देख मे  प्रदीप कुमार ,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़ , जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद व्  विभिन्न विभागों के अधिकारियों व् कर्मचारियों की विभिन्न टीम   बिना को कोताही बरते जरुरतमंदो को मांग अनुसार जल्द से जल्द आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है ।

रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सहसचिव बिजेंद्र सौरोत,  कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल एवं अभिषेक देशवाल  की टीम के द्वारा ऑक्सीजन गैस आवेदक को भरपूर सहयोग किया जा रहा है। कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है। उसके उपरांत सरलता के साथ लोगों को गैस मुहैया  करवाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं उसके स्वयंसेवक  इस कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब भी कभी भी इस प्रकार की वैश्विक महामारी आती है तो स्वयंसेवको  ने  अन्य  लोगों के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी में बड़े से बड़ा कार्य कर दिखाया है।  आज 68 लोगों को पारदर्शिता के आधार पर  ऑक्सीजन मुहैया  कराई गई। फरीदाबाद में जितने लोगों का अब रोज आवेदन आ रहा है उन सभी को प्राथमिकता के आधार रोजाना ऑक्सीजन गैस सिलेंडर  उपलब्ध कराया  जा रहां  है ।


No comments :

Leave a Reply