HEADLINES


More

5 मिनी बस आधुनिक एंबुलेंस में तब्दील करके जिला चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाएंगी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 12 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद/बल्लभगढ,12 मई। जिला में हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद डिपू द्वारा 5 मिनी बसों को आधुनिक एंबुलेंस में तब्दील करके जिला उपायुक्त के माध्यम से जिला चि


कित्सा अधिकारी को सौंपी जाएंगी। यह जानकारी वर्कशॉप महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार यादव ने दी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद डिपो की पांच आयसर मिनी बसों को आधुनिक एंबुलेंस में बदल दिया गया है। मिनी बसों में आक्सीजन सिलेंडर फिट करने की पोजीशन पूरी करके दी गई है। इसके अलावा बसों में एक - एक सैनिटाइजर स्टैंड, सभी मिनी बस अम्बुलेंसो में 4-4  बेड पिल्लोज के साथ बनाए गए हैं। जो मरीजों को आरामदायक रूप लेट कर अस्पताल तक और ठीक होने पर अस्पताल से घर तक पहुंचाने का काम करेंगी। सभी मिनी बसों में  मरीजों के देखने के लिए दो-दो अटेंडेट सीटें भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इन मिनी एम्बुलेंस बसों में ड्राइवर के कैबिन को अलग से आइसोलेशन बनाया गया है। सभी मिनी बसें में जनता की सुविधा के लिए एंबुलेंस के रूप में तैयार की गई है।इन अम्बुलेंस बसों को सुविधा के लिए लेने के लिए कोविड-19 कोराना संक्रमित व्यक्ति को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 108 पर फोन करना होगा

No comments :

Leave a Reply