HEADLINES


More

कोरोना मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना तक ले जाने का एंबुलेंस चालक ने वसूला 1.20 लाख किराया

Posted by : pramod goyal on : Friday 7 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम: 

गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर को उसकी शर्मनाक हरकत का खामिया


जा भुगतना पड़ा है. कोरोना मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना तक ले जाने का एंबुलेंस चालक ने 1.20 लाख किराया वसूला था. सोशल मीडिया और चैनल्स पर खबर प्रकाशित होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस भी एक्शन में आई गई. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी चालक को पूरे पैसे भी लौटाने पड़े. दिल्ली पुलिस ने cardecare ambulance के मालिक को इंद्रपुरी से गिरफ्तार किया है. आरोपी चालक की पहचान मिमोही कुमार बूंदवाल के रूप में हुई है. एक महीने पहले ही वह ऐंबुलेंस सर्विस के व्यापार में आया था. 

चालक पर आरोप है कि उसने गुरुग्राम से लुधियाना ले जाने के लिए कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से किराए के नाम पर 1.20 लाख रुपए वसूल लिए. पीड़ित पक्ष ने जिला प्रशासन से चालक की अवैध उगाही की शिकायत की थी.

No comments :

Leave a Reply