HEADLINES


More

हजारों सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण न देकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रही है सरकार - नरेश कुमार शास्त्री

Posted by : pramod goyal on : Saturday 24 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़ 24 अप्रैल, - सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डो,  यूनिवर्सिटीज, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व पालिकाओ, परिषदों,  तथा नगर निगमों में काम कर रहे नियमित, अनियमित, ठेका प्रथा, आउटसोर्ससिंग, पार्ट टाइम, दैनिक वेतन भोगियो, 


व अन्य परियोजनाओं में लगे हजारों सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण न देकर  उनके  जीवन से खिलवाड़ कर रही है सरकार ।

यह आरोप नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर लगाए हैं।
    प्रेस को बयान जारी करते हुए संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि बिना सेफ्टी उपकरण के   सफाई कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं। वही सरकार अभी तक  80% सफाई कर्मचारियों को कोरोना का पहला टीका भी नहीं लगवा पाई है।  श्री शास्त्री ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की जिन्दगी से खिलवाड़ ना करके तुरंत प्रभाव से सुरक्षा उपकरण, समय पर वेतन देने का इंतजाम करें। श्री शास्त्री ने कहां की 2020 में भी कोरोना वायरस से अलग-अलग विभागों के एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों की जाने गई है मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को सरकार ने कोई भी आर्थिक या एसग्रेसिया का लाभ नहीं दिया है, वही 2020 के मुकाबले इस बार यह वायरस अत्याधिक जानलेवा साबित हो रहा है  श्री शास्त्री ने चेतावनी दी है की यदि सरकार ने तुरंत प्रभाव से सभी सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण, समय पर वेतन व 4000 रुपये जोखिम भत्ता, मृत्यु होने पर  मृतकों के आश्रितों 50 लाख रुपए का आर्थिक लाभ देने सहित सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों से किए गए वेतन बढ़ोतरी के वायदो व उनकी अन्य न्याय उचित मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश के सफाई कर्मचारी अपने जीवन की सुरक्षा एवं मांगो के समाधान को लेकर आंदोलन का निर्णय लेने के लिए मजबूर होंगे। श्री शास्त्री ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि प्रदेश के सफाई कर्मचारी जीवन को दांव पर रखकर काम नहीं करेंगे।

No comments :

Leave a Reply