HEADLINES


More

टूट रहा मौतों का रिकॉर्ड, पशुओं के श्मशान घाट पर हो रहा इंसानों का अंतिम संस्कार

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

दिल्ली में कोरोनावायरस के चलते हालात बेकाबू हैं. कोरोना के चलते हर दिन कई लोग दम तोड़ रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि कोरोना से बेतहाशा बढ़ती मौतों के कारण श्मशानों में जगह कम पड़ने लगी है. श्मशान में घंटों के लंबे इंतज़ार के बाद ही बारी आ रही है. नौबत यहां तक आ गई है कि अब कुत्तों के श्मशान घाटों पर इंसानों के अंतिम संस्कार का इंतज़ाम किया जा रहा है. 

दिल्ली में हर रोज़ कोरोना से मरने वालों का रिकार्ड टूट रहा है. हालात इतने ख़राब हो चुके हैं कि श्मशान घाट पूरी तरह से भरे हुए है. दिल्ली के हर श्मशान घाट पर 5-6 घंटे का वेटिंग है, श्मशान घाटों पर भारी दबाव को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने द्वारका के कुत्ता श्मशान घाट को इंसानों के श्मशान घाट में तब्दील करने का फ़ैसला किया है.

No comments :

Leave a Reply