HEADLINES


More

षिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने घरों में कोरन्टाइन के लिए भोजन सेवा शुरू की

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः कोरोना संकट के ध्यान में रखते हुए तिगांव रोड़ स्थित षिरडी साई बाबा टेंपल सोसयटी ने  19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन कोविड मरीजांे को जो अपने घरों में कोरन्टाइन हैं उनको उनके घर पर प्रतिदिन दिन का और रात का भोजन पहुँचाने का कार्य कर रही है। साईधाम हमेशा से ही सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करता रहा है और करता रहेगा। षिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के


संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साई बाबा ने जरूरतमंद लोगों की सेवा का संदेष दिया है। इसलिए हमने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की है। ताकि कोविड मरीजों भोजन की दिकत न हो। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। कोविड मरीज संस्था में फोन करके अपने लिए खाना मंगवा सकता है। आज जब देश पर विपदा आई है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लोकडाउन का पालन करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए निर्देशों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। दिनांक 22.04.2021 दोपहर भोजन के 178 रात्रि भोजन के 44 पैकेट कोविड मरीजों के घर पहुंचाए गये। दिनांक 23.04.2021 दोपहर भोजन के 140 पैकेट रात्रि भोजन के 30 पैकेट कोविड मरीजों के घर पहुंचाए गये। इस कार्य में षिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर मैनेजर के ए पिल्लै, प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा आदि इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply