HEADLINES


More

प्रत्येक कोविड मरीज के 15 से ज्यादा संपर्क ट्रेस करें : संजीव कौशल

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 अप्रैल। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग संजीव कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांटेक्ट ट्रैसिंग व माईक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा ध्यान फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलता है उसके कम से कम 15 संपर्कों की कांटेक्ट ट्रैसिंग की जाए और टेस्टिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हमें संक्रमण के इस चक्र को तोडऩा है लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवानी हैं। वीडियो कांफ्रेस में निर्देश देते हुए उन्होंने जिला में बैड की स्थिति के बारे में क्रमश: समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्राईवेट अस्पतालों से लगातार संपर्क में रहें। प्रत्येक अस्पताल से लगातार एडमिशन व डिस्चार्ज की जानकारी लें और इसे पोर्टल पर अपलोड करें ताकि मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने मीटिंग में जिला में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और प्रत्येक अस्पताल को हम ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति करें ताकि अस्पतालों व ऑक्सीजन सप्लाई में पूरी तरह से तालमेल हो सके। इस पर उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कालेज में तैयार किए गए कोविड अस्पताल व अन्य विषयों पर की भी क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देना है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी को मिलकर कार्य करना है और किसी भी तरह का डर नहीं फैलने देना है। वीडियो कांफ्रेस में मंडल आयुक्त संजय जूनउपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तलनगर निगम कमिश्नर जितेंद्र कुमार यादवएसडीएम परमजीत सिंह चहलएसडीएम बडख़ल पंकज कुमार सेतियासीटीएम मोहित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।



No comments :

Leave a Reply