HEADLINES


More

नगरपालिका कर्मचारी संघ व निगम प्रशासन के बीच दर्जनों मांगों पर बनी सहमति

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 31 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 31 मार्च। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी व निगम प्रशासन के बीच लम्बे समय तक चली द्विपक्षीय वार्ता में दर्जनों मांगों पर बनी सहमति। इस वार्ता में नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, मुख्य अभियंता रवि शर्मा, अभियंता परर्चेज विवेक गिल, ऑफिस इंचार्ज(स्थापना) सीमा भाटिया, श्रृष्टि बब्बर, लेखा अधीक्षक दीपा पब्बी, सहायक अधीक्षक चंदन सिंह उपस्थित थे। जबकि संघ की ओर से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, उपमहासचिव सुनील चिण्डालिया, जिला प्रधान गुरचरण खाण्डिया, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सीवरमैन यूनियन के प्रधान सुभाष फेटमार, सैनेटेशन यूनियन के प्रधान राजेन्द्र दहिया, सहायक सफाई निरीक्षक अनिल चिण्ड़ालिया, फायर बिग्रेड यूनियन के प्रधान राकेश, ड्राईवर यूनियन के प्रधान परशराम अधाना, आऊटसोर्सिंग ड्राईवर यूनियन के प्रधान वेद भड़ाना, क्लर्क विंग के नेता रणजीत शुक्ला, बेलदार यूनियन के नेता रोहताश रेढू आदि मौजूद थे।

बैठक में दैनिक वेतनमान पर लगे एवं अनुबंधित कर्मचारियों को समान काम-समान वेतन देने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आयु व शैक्षणिक योग्यता में ढील देकर नियमित करने की अनुमति सरकार से लेने, ठेका प्रथा में लगे सहायक सफाई निरीक्षकों, क्लर्कों, कम्प्यूटर आपरेटरों, जूनियर इं

जीनियर, बिल वितरक, ड्राईवर, मीटर रीडऱ, चपरासी व अन्य कॉडरों में लगे ठेकाप्रथा कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने व पद सृजित करवाने की अनुमति सरकार से लेने, सीवरमैनों का बीमा रिन्यू करवाने, सीवर व वाटर सप्लाई के ओ.एण्ड.एम, व वर्क आऊट सोर्स के ठेकों का रिव्यू कर हरियाणा सरकार की आऊटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत सीवरमैनों के रिक्त पदों व सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरने, सफाई कर्मचारियों एवं सीवरमैनों की भांति सफाई दरोगा, सहायक सफाई दरोगा, मेट, हैड सीवरमैन, माली, बेलदार, मेशन, ड्राईवर आदि को प्रति माह चार साबुन व एक लीटर सरसों का तेल देने, सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पात्र कर्मचारियों की पदोन्नति करने, एलटीसी, एसीपी का लाभ देने, फायर की रैजीडेंशल बिल्डिंग व कार्यालयों का पुर्ननिर्माण एवं रिपेयरिंग करने, ड्राईवर व फायर कर्मचारियों को वर्दी, जूता आदि देने, सेवानिवृत कर्मचारियों की छह माह पूर्व सर्विस बुक अप टू डेट करने व मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 15 दिन में एक्सग्रेसिया राशि देने व मृतकों के आश्रितों द्वारा संबंधित पेपर जमा करवाने के एक माह बाद पूरी देय राशि भुगतान करने व अनुग्रहपूर्वक रोजगार योजना के तहत मृतक के पात्र आश्रित को नौकरी देने, सैनेटेशन स्टाफ को मूल कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्यों को समाप्त करने, नियमित सफाई निरीक्षक, अनुबंधित सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षकों, सफाई दरोगाओं, सहायक सफाई दरोगाओं को प्रति माह 30 लीटर पैट्रोल देने, सफाई कर्मचारियों को झाडू, कस्सी, कोलची आदि सफाई करने के उपकरण व सीवरमैनों को बॉस, सुतली, चॉबी, गैती, कस्सी आदि उपकरण देने सहित अन्य मांगों पर भी दोनों पक्षों में सहमति बनी है।

संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री तथा जिला प्रधान गुरचरण खाण्डिया ने बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट 15 दिन के अंदर दी जाए तथा जिन मांगों पर सहमत बनी है उन मांगों को एक माह के अंदर-अंदर लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निगम प्रशासन ने मानी गई मांगों को एक माह में लागू नहीं किया तो संघ आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा।

No comments :

Leave a Reply