HEADLINES


More

सड़क निर्माण के लिए अनोखा प्रदर्शन, टूटी सड़क पर भैंसा बुग्गी, घोड़ा तांगा और साइकिल से किया पैदल मार्च

Posted by : pramod goyal on : Sunday 14 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद की प्याली हार्डवेयर सड़क के निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं बाबा राम केबल के नेतृत्व में आज दर्जनों सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक बेहद ही अनोखा प्रदर्शन किया, टूटी पड़ी हुई सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने भैंसा बुग्गी, घोड़ा तांगा सहित साइकिलों से पैदल मार्च निकाला।  जहां जर्जर सड़क पर भैंसा बुग्गी भी हिचकोले खाती हुई नजर आई। बाबा राम केवल ने सत्ताधारी और अधिकारियों को कहा कि वह अपने पदों से इस्तीफा दें और कहें कि वो यह सड़क बनाने में अ


समर्थ हैं तो आत्मनिर्भर बनकर इस सड़क से गुजरने वाली जनता खुद इस सड़क का निर्माण करवाएगी ।

 लंबे अरसे से टूटी पड़ी हुई एनआईटी क्षेत्र की प्याली हार्डवेयर सड़क निर्माण का मुद्दा अब फिर से तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है इस सड़क निर्माण के लिए अनशन कारी बाबा राम केवल अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और रोजाना नेताओं व अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि इस खूनी सड़क का निर्माण हो सके मगर इस ओर किसी भी सत्ताधारी विधायक मंत्री और अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है बाबा राम केवल ने आज अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए टूटी हुई सड़क पर भैंसा बुग्गी घोड़ा तांगा और साइकिल चलवाई क्योंकि यह सड़क अब मोटर गाड़ी चलाने लायक नहीं रही है ।

No comments :

Leave a Reply