HEADLINES


More

ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल की मीटिंग आंदोलन की रणनीति तैयार की गई

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 12मार्च - ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद की मीटिंग एटक ऑफिस एनआईटी में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता एटक के महासचिव श्री बेचू गिरी ने की। जबकि संचालन लाल बाबू शर्मा ने किया।इस मीटिंग में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। इस निर्णय के


तहत आगामी 15 मार्च को  सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे रेल , बैंक, बीमा, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, भारत पैट्रोलियम, बिजली पानी, परिवहन का निजीकरण करने के विरोध में बल्लभगढ़ के रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल से संबंधित सभी यूनियनों के पदाधिकारी कर्मचारी,मजदूर भाग लेंगे। इस मौके पर सीटू के जिला उपाधयक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल,एचएमएस के तिरपती शर्मा,जनरल सेक्रेटरी, राजपाल दांगी, इंटक के मेहर चंद,बैंक एम्पलॉइज यूनियन के अध्यक्ष  किरपा राम शर्मा,जवाहर लाल अाई सी टी यू विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस बैठक में आगामी 16मार्च को बैंकों के निजीकरण के विरोध में हो रही हड़ताल के समर्थन में केनरा बैंक के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया जाएगा।इसके अलावा 22मार्च को किसानों के आंदोलन के समर्थन में पैदल यात्रा करके पलवल पहुंचने का का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 23मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा की जाएगी। मीटिंग में 24 मार्च से लेकर 26 मार्च तक उप श्रम आयुक्त के कार्यालय के सामने   सेक्टर 12 में  धरना दिया जाएगा। बैठक को एटक के आर एन सिंह, बेचू गिरी, लाल बाबू शर्मा, वीरेंद्र सिंह डंगवाल,जवाहर लाल,किरपा राम शर्मा,मेहर चंद,रालपाल डांगी, तिरपती शर्मा, ने  संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply