HEADLINES


More

प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चल रहा बाबा रामकेवल का धरना पांचवें दिन में प्रवेश कर गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 9 मार्च। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनशनकारी बाबा रामकेवल का धरना आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। आज क्रमिक अनशन पर जनता कालोनी गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार प्रीतपाल सिंह तथा बस अड्डा स्थित काली माता मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू बैठे। इस अवसर पर धरने को जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी एवं पूर्व कोडिनेटर जगदीश, मानव अधिकार संरक्षण संघ ने समर्थन किया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सरदार प्रीतपाल सिंह व राकेश उर्फ रक्कू ने कहा कि इस खूनी सडक़ की निर्माण करवाने के लिए एक संत 18 किलोमीटर दूर से आया है। न तो उसका इस सडक़ से कोई लेना-देना है और न ही वह यहां राजनीति करना चाहता है। केवल और केवल मानव मात्र की सुरक्षा के लिए वह प्रशासन की आंखें खोलने के लिए धरने पर बैठा है। यह सडक़ से आवागमन करने वाले डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, कपड़ा कालोनी, पर्वतीय कालोनी, सुन्दर कालोनी, उडिय़ा कालोनी, नंगला रोड़, गाजीपुर के प्रत्येक नागरिक को अनशनकारी बाबा राम केवल का धरनास्थल पर आकर समर्थन करना चाहिए।
इस मौके पर विजेंदर वर्मा, पंकज, किशन शर्मा, आर ए सिंह, प्रीतपाल सिंह, हजिन्दर सिंह, गुलबीर सिंह, सिराज कौशिक, जगदीश वैद, कमल सलूजा, मनी पण्डित, नरेंदर सिरोही, राजू बैसला, प्रमोद भडाना, साहिल मग्गू, रामेश्वर कौशिक, तविन्दर सिंह, प्रमिता चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।  

No comments :

Leave a Reply