HEADLINES


More

तीन दिवसीय एमवाईएस कप-2021 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बागड़ी वार्रियर रही

Posted by : pramod goyal on : Monday 22 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 22 मार्च। तीन दिवसीय एमवाईएस कप-2021 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बागड़ी वार्रियर रही जिसने फाइनल मैच में बोलबर्न टीम को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया तथा बागड़ी वॉरिर्यर व बोलबर्न फाइनल में पहुंचे। आज पहले खेलते हुए बोलबर्न की टीम निर्धारित 15 ओवर में 87 रन बनाकर सिमट गई जबकि जीत के लिए उतरी बागड़ी बॉरिर्यर ने यह लक्ष्य दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया और यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि खेलों से जहां एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है, इसलिए हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाना चाहिए तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने सामथ्र्य के अनुसार योगदान देना चाहिए। उन्होंने आज के इस आयोजन के लिए भी आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
टूर्नामेंट का आयोजन साबू इंटरप्राइजेज के परशुराम आनंद साबू एवं राठी ग्रुप संपर्क इंडिया लॉजिस्टिक के संजय राठी के सौजन्य से किया गया तथा हरियाणा टैक्सप्रिंट के नारायण झंवर, रंगनाथ झंवर, फोर्टिस वायर एंड कैबल्स के राजकुमार लड्डा व सुदेश मुंदड़ा, लाइट सेंटर के सुरेश कुमार बिड़ला व रचित बिड़ला ने कार्यक्रम को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इनके अलावा हनुमान इंटरप्राइजेज के मनीष राठी व गोवर्धन दास शरद मोहता, हनुमान प्रसाद व मधुसूदन लड्डा, लक्ष्मी नारायण व संदीप माल, ओमप्रकाश व राजेश सोमानी, रमेश झांवर, श्रीमती सुनीता झांवर, मांगीलाल मुंदड़ा, श्याम सुंदर मुंदड़ा, प्रमोद माहेश्वरी, भारत हार्डवेयर स्टोर, हरीकिशन सोमानी, मनोज सोमानी, मनमोहन सोमानी, सम्पत लाल डारगर, कमल डारगर, विमल डारगर व निर्मल डागर आदि का विशेष सहयोग रहा।


No comments :

Leave a Reply