HEADLINES


More

पॉच दिवसीय NCC विशेष शिविर का समापन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 February 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में पॉच दिवसीय NCC (Army) का विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 09.02.2021 से 13.02.2021 तक किया गया जिसमें आज दियाक 13.02.2021 को समापन समारोह का आयोजन किया गाया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर जी थे, जिनका स्वागत प्राचार्य डा. एम. के. गुप्ता, उप-प्राचार्य डा. नरेन्द्र कुमार, डा. राजपाल, डा. नीर कंवल, डा. रूचिरा


खुल्लर, डा. तरूण अरोडा, डा. अरूण लेखा, NCC प्रभारी लैफ़्टिनैंन्ट डा. राजेन्द्र कुमार तथा कालेज कॉउसिल द्वारा किया गया | विधायक राजेश नागर जी द्वारा इस अवसर पर NCC Cadets के साथ पौधारोपण किया तथा Cadets को सम्बोधित किया, उन्होने बताया कि किस प्रकार छात्र NCC के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं तथा अनुशासित हो सकते हैं | अनुशासन के बिना जीवन में लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता, उन्होने यह भी बताया कि NCC आपको यह अवसर प्रदान करती है | NCC प्रभारी डा. राजेन्द्र कुमार ने पॉच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्त्र्त रूप प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कैम्प में राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के cadets के साथ ITI फ़रीदाबाद के cadets भी यह कैम्प लगा रहे हैं इस कैम्प के दौरान cadets को drill प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, सेना के कार्य से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी, आपदा प्रबन्धन, कौशल विकास, Traffic rules, map reading आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया, यह प्रशिक्षण 5th, Haryana NCC Battalion, Gurugram के PI staff द्वारा दिया गया, इस कैम्प के दौरान cadets को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा राज खाना भी Battalion के द्वारा प्रदान किया गया | अत: मैं वरिष्ठ प्राध्यापक डा. राजपाल ने सभी उपस्थित लोगों का विशेष रूप से NCC PI Staff का धन्यवाद दिया |


No comments :

Leave a Reply