HEADLINES


More

विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी जेई और एसडीओ की जिम्मेदारी तय की - मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ़ 13 फरवरी। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज  बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में नगर निगम अधिकारियों की बैठक  लेते हुए शहर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी जेई और एसडीओ की जिम्मेदारी तय की है।  उन्होंने बैठक में अधिकारियोंं को दिशा निर्देश दिए कि वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा  रिपोर्ट लेंगे । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  ने बैठक  के उपरांत शहर के प्राचीन  पथवारी माता मंदिर  का दौरा किया । इस इस दौरान नगर निगम केे अधिकारी भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री  ने नगर निगम के अधिकारियों को बैठक के दौरान शहर में चल रहे विकास कार्य में तेजी लाने  के अलावा पीने के पानी व्यवस्था, नालो  की सफाई ,प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई, कूड़ा उठान जैसे कार्यों को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए हैं।  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से काम करें। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि यह वही प्राचीन पथवारी माता मंदिर है जिसे नमन कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्लभगढ़ मेंं चुनावी रैली शुरू की थी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के प्रांगण में भंडारे अथवा साधु-संतों के ठहरने के लिए एक बड़ा हॉल का निर्माण कराया जाएगा ताकि शहर वासियों को पूजा अर्चना करने में वह धार्मिक अनुष्ठान करने में कोई परेशानी न हो ।

इस मौके पर पार्षद हरप्रसाद गोड़,नगर निगम के एसई रवि शर्मा, एक्सईन जी पी वाधवा, एसडीओ विनोद सिंह,एसडीओ जगवीर सहित सभी वार्डो के जेई मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply