HEADLINES


More

मौत की साए में पढ़ने को मजबूर देश का भविष्य

Posted by : pramod goyal on : Thursday 11 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीचे गहरी सीवर लाइन और ऊपर जा रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों के बीच में बना हुआ है। यह सच्चाई खुद जिला शिक्षा अधिकारी ने हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा द्वारा दायर की गई एक आरटीआई के जवाब में स्वीकार की है। इस स्कूल का फुल साइज 23  480 फीट है, स्कूल में सिर्फ 12 कमरे


हैं जिनका साइज सिर्फ 12 फीट 14 फीट है वे भी जर्जर हालत में हैं। कमरों के आगे कोई बरामदा नहीं है,कोई खेल का मैदान, लाइब्रेरी,स्टाफ रूम नहीं है। यह स्कूल शिक्षा नियमावली के किसी  भी नियम का पालन नहीं कर रहा है। बिना सोचे समझे और देखे इस स्कूल को मिडल से सीधा सीनियर सेकेंडरी बना दिया गया।कैलाश शर्मा ने कहा है कि ऑल इंडिया पेरेंट एसोसिएशन आईपा द्वारा पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को लेकर दायर की गई एक याचिका के संबंध में शिक्षा विभाग पंचकूला ने हाईकोर्ट को शपथ पत्र देकर बताया था कि जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद को कहा गया है कि जब तक इस स्कूल को चलाने के लिए कोई जगह तलाश कर उस पर स्कूल बिल्डिंग ना बन जाए तब तक इस स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए। लेकिन आज तक इस स्कूल को ना तो दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है और ना ही इसके लिए कोई जगह तलाश की गई है। अभिभावक मंच का कहना है कि इस स्कूल के सामने काफी बड़ी सरकारी ग्रीन बेल्ट खाली पड़ी है जब उस पर एक पेट्रोल पंप बन  सकता है तो उस पर स्कूल की बिल्डिंग क्यों नहीं बन सकती है। अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही का अकेला यही एक उदाहरण नहीं है सेक्टर नौ स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल 2 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है जबकि  सेक्टर 10 का सीनियर सेकेंडरी स्कूल आधा एकड़ जमीन में बना हुआ है। कैलाश शर्मा ने कहा है कि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से पता लगाया है कि लगभग 47 सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग व कमरों को 2017 व 18 में ही कंडम व जर्जर घोषित करके अनसेफ कर दिया गया था इनमें सभी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा की शिक्षा सुधार कमेटी की चेयरमैन सीमा त्रिखा के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल बड़खल गांव, फतेहपुर सहित कई स्कूल शामिल हैं। इन्हीं में छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। मंच का आरोप है कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने सरकारी स्कूलों में जाकर के उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं की है।ऑल इंडिया पेरेंटस एसोसिएशन आईपा व अभिभावक एकता मंच सरकारी शिक्षा बचाओ अभियान के तहत उच्च न्यायालय का सहारा लेकर सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार कराने का कार्य कर रहा है प्रथम प्रयास में फरीदाबाद के अनंगपुर, तिगांव, फरीदपुर, दयालपुर, मोहना,गौछी और पलवल जिले के भगोला, मंडकोल, अहरवां,रसूलपुर,मंडकोला,पलवलकैंप,गहलेब,बामड़ीखेड़ा स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाने का कार्य प्रगति पर है। हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका की अगली सुनवाई पर हाई कोर्ट को फरीदाबाद के इंदिरा कॉलोनी स्कूल सहित अन्य 47 स्कूलों की कंडम व जर्जर हो चुकी स्कूल बिल्डिंग व कमरों की जानकारी देकर उनका भी उद्धार कराने की अपील की जाएगी। मंच ने सरकारी स्कूलों के सभी प्रधानाचार्य से अपील की है कि वे अपने-अपने स्कूलों की कंडम हो चुकी बिल्डिंग व कमरों के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर तुरंत अवगत कराएं और उसकी एक प्रति मंच को भी दें।

No comments :

Leave a Reply