HEADLINES


More

हार्डवेयर-प्याली सडक़ निर्माण की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला

Posted by : pramod goyal on : Sunday 7 February 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 7 फरवरी। हार्डवेयर-प्याली सडक़ निर्माण की मांग को लेकर आज मानव अधिकार संरक्षण संघ के बैनर तले विरोध कर मार्च निकाला। यह मार्च हार्डवेयर से प्याली चौक तथा प्याली से हार्डवेयर चौक से सडक़ पर प्रदर्शन कर निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनशनकारी बाबा रामकेवल, मानव अधिकार संरक्षण संघ के गुलबीर सिंह, राकेश उर्फ रक्कू, नरेश वैष्णव, स्वर्ण माहेश्वरी, समाजसेविका राजबाला शर्मा, कृष्ण कुमार, राजेश शर्मा, ओम कुमार, सन्नी कपूर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

अनशनकारी बाबा राम केवल ने उपस्थित लोगों व सडक़ मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी, पर्वतीय कालोनी, कपड़ा कालोनी, खण्ड बी, नंगला रोड़, न्यू जनता कालोनी, सारन गांव और बल्लभगढ़ से गुडग़ांव जाने-जाने वाले अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है। इस सडक़ के टूटी होने की वजह से एक होनहार इंजीनियर सचिन शर्मा अपनी जिन्दगी गवां चुका है। इससे पहले भी तीन लोग अपनी जान इस टूटी सडक़ पर हुए हादसों से दे चुके है।
बाबा रामकेवल ने कहा कि दो वर्ष पहले भी वह लगभग 15 दिन इस सडक़ पर धरना दे चुके है, तब निगम प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि फिलहाल वह सडक़ की मरम्मत कराकर रहे है और कुछ ही माह में इसे नया बनवाया दिया जाएगा। लेकिन आज 25 माह बीत जाने के बाद भी इस सडक़ का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा, विधायक राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, चेयरमैन नयनपाल रावत व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, जजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी को ज्ञापन सौंप कर इस सडक़ निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर-अंदर निगम प्रशासन ने सडक़ निर्माण की कार्यवाही नहीं शुरू करवाई तो वह आगामी 1 मार्च से धरने पर हार्डवेयर चौक पर बैठेगें। सडक़ निर्माण को लेकर जल्द ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply