HEADLINES


More

क्यारी फ़ाउंडेशन ने हरकेश नगर में खोला मुफ़्त शिक्षा केन्द्र - देश के हर राज्य में मुफ़्त शिक्षा देने का है मिशन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 2 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 दिल्ली के ओखला के अंतर्गत आने वाले हरकेश नगर में क्यारी फ़ाउंडेशन द्वारा एक नया मुफ़्त शिक्षा केन्द्र खोला गया और इस मौक़े पर 100 बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देने के लिए प्रवेश दिया गया। इतना ही नहीं, इस अवसर पर सभी बच्चों को मुफ़्त काँपी, किताबें और स्टेशनेरी बाँटी गयी।


क्यारी फ़ाउंडेशन इससे पहले भी फ़रीदाबाद में तीन मुफ़्त शिक्षा केन्द्र चला रहा है। इस ग़ैर सरकारी संस्थान की ख़ासियत ये है की, ये अकेला ऐसा NGO है जिसमें लोगों से दान राशि नहीं ली जाती है। इस सम्बंध में क्यारी फ़ाउंडेशन के को-फ़ाउंडर सुमित श्रीवास्तव जी से हुई बातचीत में इस विषय पर हुई चर्चा में उन्होंने बताया की आज तक उन्होंने इस संस्था को चलाने के लिए एक भी रुपए की मदद कहीं से भी नहीं ली है। वो खुद अपने द्वारा और क्यारी फ़ाउंडेशन की फ़ाउंडर निहारिका श्रीवास्तव द्वारा कमाए गए पैसों से ही आज तक ये संस्थान चलाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने पाँच नए राज्यों में मुफ़्त शिक्षा केन्द्र खोलने का सपना देखा था, पर कोरोना महामारी की वजह से ये नहीं हो सका, इसीलिए इस साल वो देश के 10 नए राज्यों में नए सेंटर खोलके 1000 नए बच्चों को मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध करवाना चाहते हैं। इस अवसर पर बच्चों को मास्क भी बाँटें गए और साथ ही इनको साफ़ सफ़ाई रखने के फायदे समझाए गए। क्यारी फाउंडेशन के स्वयंसेवक सचिन चौधरी, सुमित दिवाकर और शिक्षिका प्रतिभा झा भी इस मौके पर उपस्थित रहे। निहारिका श्रीवास्तव जी के द्वारा चलाए जा रहे इस फाउंडेशन के कार्यों को एक नयी सोच की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि ये अपनी तरह का पहला ऐसा फाउंडेशन है जो बच्चों के बचपन से ही उनके कौशल विकास पर ध्यान दे रहा है। सुमित श्रीवास्तव जी ने ये भी बताया की वो इस मुहिम के माध्यम से इस देश के बाकी लोगों को भी रोज एक अच्छा काम करने की सोच देना चाहते हैं। वो बीमा जगत के विख्यात ट्रेनर और मोटिवेटर हैं और एक जाना माना नाम हैं, जिनके यूट्यूब चैनल से एक लाख से भी ज्यादा एजेंट ट्रेनिंग ले रहे हैं। गौरतलब है की इस ट्रेनिंग से आने वाली राशि को सुमित जी क्यारी फाउंडेशन को दान कर देते हैं । इस महान सोच और ऐसे कर्मवीरों को हम बहुत शुभकामनाएं देते हैं।

No comments :

Leave a Reply