HEADLINES


More

बाबा और मंत्री फिर हुए आमने सामने, मंत्री ने कहा ढांेगी बाबा तो बाबा ने कहा कि मंत्री मुझे ही मानते हैं विपक्ष

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में एक बार फिर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और अनशनकारी बाबा रामकेवल आमने सामने आ गये है, बाबा रामकेवल द्वारा टूटी पडी हार्डवेयर प्याली चैक रोड को लेकर धरने की चेतावनी देने के बाद मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक प्रैसवार्ता में बाबा को ढोंगी बाबा कहकर संबोधित किया और कहा कि बाबा उन विषयों पर धरना प्रदर्शन करते हैं जो प्रोजेक्ट बनने वाले होते हैं। जिस


पर बाबा रामकेवल ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जबाब देते हुए कहा कि साधू महात्माओं और सामजसेवियों के लिये इस तरह के शब्द प्रयोग करना मंत्री साहब को शोभा नहीं देता, फरीदाबाद के लिये दुर्भाग्य की बात है कि सांसद साहब के सामने कोई मजबूत विपक्ष नहीं है ये हमेशा से मुझे ही विपक्ष मानते हैं। इससे पहले भी वो हार्डवेयर प्याली चैक रोड को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं तब सरकार ने उन्हैं झूठ बोलकर धरना समाप्त करने को कहा था  मगर इस बार वो अपना धरना सडक बनने तक खत्म नहीं करेंगे। इतना ही नहीं बाबा ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद साहब ने  अपने कार्यकाल में किसी भी परियोजना को पूरा नहीं करवाया है उनके समय में शुरू किये गये सभी प्रोजेक्ट अधूरे ही पडे हैं साथ ही करोडों रूपये का घपला भी हो रहा है जिसका उदाहरण मंझावली पूल को लेकर दिया गया।

No comments :

Leave a Reply