HEADLINES


More

गरीब कन्या की शादी का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 जनवरी (): सामाजिक संस्था माता कैलाशो देवी मैमोरियल ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव एवं संस्थान अशोक स्वीटस एंड रेस्टोरेंट के 37वीं वर्षगांठ के तत्वावधान में समाजसेवी अशोक जिंदल अशोका स्वीटस रेस्टोरेंट परिसर में गरीब कन्या की शादी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के राजनेतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक संस्थाओं के सदस्य एवं शहर के गण्यमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर न


व दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य करने से समाज को भी एक सीख मिलती है और सामाजिक संस्थाएं ऐसे पुनीत कार्यों में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि देश में बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं का अभियान तेजी से चल रहा है, क्योंकि बेटी एक नहीं 2-2 परिवारों का स मान बढ़ाती है इस अवसर पर बेटी का कन्यादान कर हमें पुण्य का लाभ मिलता है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अशोक जिंदल के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों की श्रृं ाला बहुत लंबी है और यह शादी इसका एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे गरीबों को वस्त्र वितरण, पक्षियों को दाना, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन जैसे पुण्य कार्यों में संलग्र ट्रस्ट के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है जिंदल परिवार ने जिस तरह कन्या का विवाह कर समाज के लिए उदाहरण पेश किया है उसी तरह हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम लोग मजबूर और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए। मु यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड ने कहा कि संस्थान की 37वीं वर्षगांठ के अवसर पर गरीब कन्या का विवाह कर जिंदल परिवार ने पुनीत का कार्य किया है। ऐसे कार्यों से हमें सबक लेना चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों के बर्थ डे व मांगलिक कार्यक्रमों पर ऐसे सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इसके अलावा विजय प्रताप ङ्क्षसह, अनीता शर्मा, सुरेंद्र बबली, कुलदीप ङ्क्षसह साहनी, टोनी पहलवान, रविंद्र मंगला, राजेंद्र कुमार, सीपी कटारिया, रणबीर चंदीला, रमेश मंगला, राधेश्याम श्याम, ग्यासीराम शर्मा, निशांत जिंदल, राजेंद्र जिंदल, के.के. मित्तल, सहित सैंकडों गण्यमान्य लोगों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नवदंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया।

No comments :

Leave a Reply