HEADLINES


More

कृष्ण पाल गुर्जर के निवास पर ग्रामीण चौकीदार यूनियन प्रदर्शन करेगी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 16 जनवरी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू की सचिव मंडल की बैठक बसेलूवा कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार फरीदाबाद जिले के 24 गांव को नगर निगम में समायोजित करने से ग्रामीण चौकीदारों की सेवाएं प्रभावित हो रही है। इनकी सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर के निवास पर ग्रामीण चौकीदार यूनियन के सैकड़ों सदस्य कल रविवार को प्रदर्शन करते हुए मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने यहां से जारी एक बयान में दी। इसके अलावा 18 जनवरी को डीसी ऑफिस में महिला किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील, सहित मदर ग्रुप समिति की सभी महिलाएं भाग लेंगी।इसके बाद 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन सेक्टर 12 ओपन एयर थिएटर में किया जाएगा। महान क्रांतिकारी  सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे। बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन देश के किसानों के आंदोलन के समर्थन में बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली चावला कॉलोनी चौक से सोहना रोड  होते हुए सेक्टर 24 और 25 के औद्योगिक क्षेत्र से होकर  हार्डवेयर चौक पर समाप्त की जाएगी। बैठक में किसानों के आंदोलन के समर्थन में 29 जनवरी को सैकड़ों मजदूर कर्मचारी पलवल के  धरने में समर्थन देने के लिए जाएंगे। इसके बाद 7 फरवरी को कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के निवास पर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया है। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए यूनियनों की  अलग से बैठेक आयोजित की जाएंगी। इस निर्णय के तहत आशा वर्कर यूनियन, की जनरल बॉडी की मीटिंग 25 जनवरी को ओपन एयर थिएटर सेक्टर 12 में होगी। जबकि ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, मिड डे मील वर्कर, ग्रामीण चौकीदार, वन विभाग मजदूर, यूनियन की बैठक 27 जनवरी को टाउन पार्क में बुलाई गई है। जबकि आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की बैठक 28  जनवरी को सेक्टर 12 में बुलाई गई है। इसके अलावा ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन, एवरी इंडिया ,जेसी बोस विश्वविद्यालय वर्कर यूनियन, हरियाणा टैक्सप्रिंट, ओमपी, स्टार वायर, भारत गैइयर लिमिटेड, और चंदा फैक्ट्री के वर्करों की भी जनरल बॉडी मीटिंग अलग से  आयोजित की जाएंगी। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान निरंतर पराशर ने की जबकि संचालन जिला सचिव लालबाबू शर्मा ने किया इस अवसर पर यूनियन के कामगार ब्रांच के प्रधान वीरेंद्र पाल और ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के सलाहकार के पी सिंह विशेष रूप  रहे। वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि सर्दी लगातार बढ़ रही है। लेकिन देश की सरकार किसानों की तीन मुख्य मांगों को पूरा करने के बजाएं तारीख पर तारीख देकर किसानों को बरगला रही है सरकार ने नए कानून में किसानों की फसल की सरकारी मंडी व्यवस्था को समाप्त करने का कानून बना दिया। इसके साथ साथ खेती में ठेका प्रथा लागू कर दी है। 


No comments :

Leave a Reply