HEADLINES


More

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार के पास कोई धन की कोई कमी नहीं - मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Monday 25 January 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 25 जनवरी। हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सर्वांगीण चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश में एक मॉडल के रूप में विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार के पास कोई धन की कोई कमी नहीं है। इसके लिए वे स्वयं विकास कार्यों की समीक्षा समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक करके करके अधिकारियों से जबाब देही तलब कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज सोमवार को एमसीएफ के वार्ड नंबर में सफाई के लिए 14 लाख रुपए की धनराशि से एक ट्रैक्टर पावर ट्रेकसक्शन टैंकरएक ट्रॉलीएक सम पंप लोगों को समर्पित करने उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। एमसीएफ के कमिश्नर कम उपायुक्त यशपाल भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वचन प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सरकार की तरफ से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास की बात करते हुए कहा कि मोदी को मनोहर के नेतृत्व में विकास के लिए खजाने हमेशा खुलें हुए है। परिवहन मंत्री ने कहा की आने वाले समय मे सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा।

 

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे भी सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिये  प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि इलाके में पीने के पानी की कोई समस्या नही आने देगें। उन्होंने कल मंगलवार को मनाये जाने वाले  26 जनवरी के गणतंत्र पर्व की अग्रीम बधाई दी। निगम के वार्ड के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री के कर कमलों से निगम को ये सारा समान भेंट किया गया है। उन्होंने पवन अस्पताल के चैयरमेन पवन सिंह द्वारा निगम को ट्रैक्टर भेट करने पर डॉ. पवन सिंह का भी धन्यवाद जताया है।  निगम ने 14 लाख रूपए की लागत से वार्ड -के लिए जरूरी समान देने एक ट्रैक्टर पावर ट्रैकएक सक्शन टैंकर, एक ट्रौली, एक सम पम्प भेंट करने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पहले हमें किसी भी छोटेबडे नाली व सिवर सफाई के कार्य के लिए मशीनरी की उपल्बधि ना होने पर समस्या का सामना करना पडता थाअब वार्ड की अपनी खुद की मशीनरी मिलने के कारण हमें उस समस्या का सामना नहीं करना पडेगा। इस अवसर पर पार्षद सपना डागर, वजीर सिंह डागरसत्यनारायण शर्मा,  मुकेश डागरबृजलाल शर्मा, निगम एक्सईन विपिनएक्सईन बी.के. करदम, एसडीओ करतार दलाल सहित वैलफेयर सोसायटी/आरडब्ल्यूए सेक्टर-55 के प्रतिनिधि, गांव झाड़सेंतली, प्रतापगढ़ की सरदारी भी मौजूद रही।



No comments :

Leave a Reply