HEADLINES


More

SYL का हरियाणा के हिस्से का पानी को रोकने के विरोध में भाजपा नेताओं ने उपवास रखा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद 19 दिसम्बर I आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फ़रीदाबाद ज़िला मुख्यालय पर पंजाब सरकार द्वारा अनाधिकृत तौर पर SYL का हरियाणा के हिस्से का पानी को रोकने के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तके उपवास रखा  I इस उपवास में भारतीय जनता पार्टी के सैंकड़ों वरिष्ठ  कार्यकर्ताओँ ने भा


ग लिया  I इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बनने के बाद हरियाणा को इसके हिस्से का  पानी मिलना था लेकिन पंजाब ने नहीं दिया I 24 मार्च 1976 केंद्र की तरफ से हरियाणा को 3.5 एमएएफ पानी देने की अधिसूचना हुई I 8 अप्रैल 1982 इंदिरा गांधी ने पटियाला के कपूरी गांव के पास नहर खुदाई का उद्घाटन किया I 24 जुलाई 1985 को हरियाणा का पंजाब सरकार से समझौता हुआ। पंजाब ने नहर बनाने की सहमति दी I लेकिन हरियाणा को उसके हिस्से का पानी ना मिलने के कारण और समझौता सिरे नहीं चढ़ने पर हरियाणा ने 1996 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की I 15 जनवरी 2002 सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को एक वर्ष में एसवाईएल बनाने का निर्देश दिया I 2004 पंजाब ने पंजाब टर्मिनेशन आफ एग्रीमेंट एक्ट-2004 बनाकर तमाम जल समझौते रद्द कर दिए I 20 अक्टूबर 2015 हरियाणा की मनोहर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राष्ट्रपति के रेफरेंस पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का अनुरोध किया। 26 नवंबर 2016


No comments :

Leave a Reply