HEADLINES


More

कोविड इंजेक्शन के लिए पोटर्ल पर अपडेट करें सभी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान : यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 1 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 01 दिसंबर। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन का ट्रायल अपने अंतिम चरण में है और भारत सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए तैयारी कर रही है। शुरूआती चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए मैडिकलपैरामैडिकल और अन्य स्टाफ के लिए इंजेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगी। ऐसे में सभी सरकारीनिजी अस्पतालोंमैडिकल कालेजोंनर्सिंग कालेजों व मैडिकल लैब संचालक तीन दिन के अंदर कोविड-19 वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अपने संस्थान को रजिस्टर कर अपने स्टाफ की सूचनाएं अपडेट करें। उपायुक्त यशपाल मंगलवार को कोविड-19 को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग में संबोधित कर रहे थे।


उपायुक्त ने मीटिंग में संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों व स्टाफ की जानकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपडेट कर दिया गया है और निजी अस्पतालों व संस्थानों की सूचनाएं अभी सिर्फ 40 प्रतिशत ही मिली हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया गया है। इसके तहत निर्धारित प्रोफोर्मा में अस्पताललैब या अन्य संस्थान में काम करने वाले स्टाफ की सूचना अपडेट की जानी हैं। जिस भी कर्मचारी का डाटा अपडेट किया जाए उसका फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड छोडक़र) भी अवश्य अपलोड हो। उन्होंने कहा कि यह सूचना covidvaccinefaridabad@gmail.com पर निर्धारित प्रोफोर्मा में भरकर भी अवश्य भिजवाएं। इसके साथ ही उन्होंने इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ. रमेश (मोबाईल नंबर 9891122163) पर भी संपर्क करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण किस-किस का किया जाएगा इस संबंध में बाद में निर्देश जारी किए जाएंगे। इस अभियान को लेकर उपमंडल स्तर व ब्लॉक स्तर पर भी कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए। यह कमेटियां संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) के नेतृत्व में कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सूची भेजी जाएगी सिर्फ उन्हीं को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन देते समय उनकी पहचान के लिए अपलोड किए गए फोटो पहचान पत्र से मिलान भी किया जाएगा। मीटिंग में सीएमओ रणदीप सिंह पुनियाजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रमेश चंद्रएसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. संजीव तंवरडिप्टी सीएमओ डॉ. गजराजआईएमए के प्रधान प्रतिनिधि डॉ. सुरेश अरोड़ाइंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. आशुडॉ. इंद्रजीत राणालैब एसोसिएशन से रोहित शर्मा सहित सभी बड़े अस्पतालों के संचालक व प्रतिनिधि भी मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply