HEADLINES


More

बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान में फरीदाबाद जिला ने बेहतरीन कार्य किया : राकेश गुप्ता

Posted by : pramod goyal on : Monday 21 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद21 दिसंबर। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग स्कीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंग जांच करने वालों व अवैध रूप से गर्भपात करने वालों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में फरीदाबाद जिला ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए यह सख्ती बरतनी जरूरी है और फरीदाबाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इसके लिए बधाई के पात्र हैं। वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ई-ऑफिसअंत्योदय सरल केंद्रों की प्रगतिबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सीएम विंडो योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।


वीडियो कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्र व चिकित्सक ऐसे हैं जो अवैध रूप से गर्भ में ही लिंग जांच कर रहे हैं और जन्म लेने से पहले ही बेटियों की गर्भ में हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमने सख्ती से काम लिया है और इसका परिणाम यह निकला है कि हमारे प्रदेश के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें अभी और अधिक सतर्कता से काम लेना है और जो भी लोग इस अनैतिक कृत्य में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी है। उन्होंने सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया को बधाई देने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा रेड बढ़ाने के निर्देश भी दिए।


No comments :

Leave a Reply