HEADLINES


More

महिलाएं बने जागरूक, अपने अधिकारों को समझें

Posted by : pramod goyal on : Friday 4 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। महिला कल्याण मंच ने एनआईटी दो स्थित पंचायती गुरुद्वारा में एक महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें इस  क्षेत्र के पुलिस बीट इंचार्ज ने भाग लेकर उपस्थित महिलाओं को  महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकारों के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी देते हुए महिला कल्याण मंच की सभी सदस्यों से कहा कि वे आस पड़ोस में पति पत्नी व परिवारों में होने वाली छोटी-मोटी घटनाओं व मनमुटाव को आपस में मिल बैठकर सुलझाने की कोशिश करें, असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें कि कोराना काल में घर पर ही रहें बिना जरूरत के बाहर ना निकलें और


सभी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इस अवसर पर मंच में शामिल श्री अशोक जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, नारी शक्ति उत्थान,हरसीरत फाउंडेशन, दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट, सेवाभाव चैरिटेबल ट्रस्ट, की प्रमुख पूनम भाटिया, शैली बब्बर, अमरजीत रंधावा, हरमीत कौर, गजना लांबा आदि ने मंच के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मंच की ओर से सिलाई कढ़ाई केंद्र, महिला सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप, कोरोना से बचाव जागरूकता कार्यक्रम, मास्क वितरण आदि के कार्यक्रम चलाए जा रहे है इस अवसर पर मंच की संयोजिका पूनम भाटिया ने जानकारी दी कि महिला कल्याण मंच पढ़ाई से वंचित व स्कूल नहीं जा रहे बच्चों का पता लगाकर उनका दाखिला सरकारी स्कूलों मे करा रहा है और स्कूल बंद होने के कारण उनके घर के पास ही उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था  की जा रही है।

No comments :

Leave a Reply