HEADLINES


More

कर्मचारियों, किसानों व मजदूरों ने डीसी आफिस पर सामूहिक धरना दिया

Posted by : pramod goyal on : Monday 14 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,14 दिसंबर।


संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को कर्मचारियों, किसानों व मजदूरों ने डीसी आफिस पर सामूहिक धरना दिया और सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। धरने प्रदर्शन में शामिल होने से पहले कर्मचारी व मजदूर ओपन एयर थियेटर में एकत्रित हुए और सभा का आयोजन किया। करीब एक बजे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान अशोक कुमार व सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर ओर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर व महासचिव लालबाबू शर्मा के नेतृत्व में हजारों कर्मचारी व मजदूर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीसी आफिस पर किसानों के धरने में शामिल हुए। धरने प्रदर्शन में किसान संधर्ष समिति से अमर सिंह मलिक,किसान संधर्ष समिति नहर पार के संयोजक सतपाल नरवत,अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह किसान यूनियन से बबलू हुड्डा,किशन चहल व धर्मपाल चहल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भी भाग लिया। धरने पर कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण चल रहे किसान आंदोलन को टूकड़े टूकड़े गैंग, खालिस्तानी, चीन व पाकिस्तान समर्थित आंदोलन बताकर बदनाम करने की घोर निन्दा की ओर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रर्दशन किया। धरने पर सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में तीन कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द करने,नया कानून बनाकर किसानों को सी-2 फार्मूले के अनुसार एमएसपी की गारंटी देने, किसानों का कर्जा माफ करने, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने और किसानों पर दर्ज झुठे मुकदमों की वापस लेने की मांग की गई। धरने के बाद किसान, मजदूर व कर्मचारियों ने डीसी की गैर मौजूदगी में एडीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रर्दशन में 12 दिसंबर को पुलिस द्वारा सीटू के 8 नेताओं को गिरफतार करने व उनके साथ दुर्व्यवहार करने और आशा वर्कर यूनियन की प्रधान हेमलता व सचिव सुधा के साथ पुलिस के आपत्तिजनक व्यवहार की घोर निन्दा की गई।


No comments :

Leave a Reply