HEADLINES


More

सीवर जाम से गुस्साए सेक्टर 3 के नागरिकों ने निगम बल्लभगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 28 December 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,28 दिसंबर।

पिछले एक महीने से सीवर जाम से गुस्साए सेक्टर 3 के नागरिकों ने सोमवार को नगर निगम बल्लभगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की पूर्व लिखित सूचना के बावजूद जब प्रदर्शनकारी कार्यायल पर पहुंचे तो एसडीओ, एक्शन व ज्वाइंट कमिश्नर वहां से नदारद मिले। ज्वाइंट कमिश्नर की निजी सचिव ने फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतन लाल राणा की मोबाइल पर ज्वाइंट कमिश्नर से बात करवाई गई। ज्वाइंट कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि आज वह आऊट आफ स्टेशन है और मंगलवार को वह स्वयं हुड्डा व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सेक्टर 3 में साईट पर प्रातः 11 बजे पहुंचेंगे। मोके पर ही सीवर जाम की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्णय लिया जाएगा, स्थाई समाधान होने तक नागरिकों को तूरंत राहत देने का भी निर्णय लिया जाएगा। फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतन लाल राणा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर सीवर जाम का समाधान नहीं हुआ तो नागरिक नगर निगम कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। ज्वाइंट कमिश्नर के आश्वासन के बाद शिकायत पत्र उनकी निजी सचिव को देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया।

प्रदर्शन से पहले सीवर जाम से पीड़ित सैकड़ों नागरिक अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए। वहां से फैडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतन लाल राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल चहल, राजेंद्र सिंह भाटी, देवी सिंह व दर्शना के नेतृत्व में बाजार में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। वहां प्रदर्शनकारी नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतन लाल राणा ने कहा कि सेक्टर 3 में 36 वर्ग गज के लगभग चार हजार घरों का सीवरेज पानी डिस्पोजल तक पहुंचाने वाली मेन सीवर लाइन एक महीने से टूटीीहुई है । यह सीवर लाइन बाईपास रोड के साथ लगती ग्रीन बेल्ट में है और इसका टूटने का कारण बाईपास रोड को नेशनल हाईवे बनाने के तहत चौड़ा करने की प्रक्रिया में जेसीबी से टूटना बताया गया है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों का कहना है कि हुड्डा विभाग द्वारा जेसीबी से काम करवाने के तहत मेन सिविल लाइन टूटी है। इस लाइन को जोड़ने का काम भी हुडा विभाग ही करेगा। नगर निगम व हुड्डा के बीच सेक्टर 3 निवासी फुटबॉल बने हुए हैं। लेकिन निगम अधिकारी बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण 36 वर्ग गज के मकानों में सीवर का पानी बह रहा है और पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स हो कर आ रहा है। प्रदर्शन में फैडरेशन की प्रतिनिधि दर्शना, सीमा, सरिता, बेबी,विजय लक्ष्मी,रामनिवास, उमेद सिंह, देवी सिंह,शंकर दास, मुकेश, अन्नू, सूरज के अलावा सैकड़ों की संख्या में सेक्टर वासियों ने भाग लिया।


No comments :

Leave a Reply