HEADLINES


More

सरकारी स्कूलों में दाखिले की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, पढ़ाई से वंचित छात्रों का मंच कराएगा दाखिला

Posted by : pramod goyal on : Friday 25 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 शिक्षा विभाग के आदेश के तहत चालू शिक्षा सत्र के लिए कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन आईपा व  हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने पढ़ाई से वंचित बच्चों के अभिभावकों


से कहा है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। आइपा व मंच अपनी ओर से भी पढ़ाई से वंचित बच्चों की खोज करके उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में करा रहा है। आईपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बी एस विरदी व मंच की महिला सेल की जिला संयोजक पूनम भाटिया ने कहा है कि उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी से बातचीत करके पता लगाया कि चालू शिक्षा सत्र के लिए अभी भी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का दाखिला हो सकता है। रितु चौधरी ने आईपा व मंच से जरूरतमंद बच्चों का दाखिला कराने के लिए प्रयास करने को कहा है। इसी के मद्देजर आईपा व मंच पढ़ाई से वंचित बच्चों की खोजबीन करके उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने का प्रयास कर रहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कहा है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड व एसएलसी भी नहीं है उन बच्चों का भी उनकी आयु व पढ़ाई की नॉलेज के आधार पर दाखिला कक्षा एक से आठवीं में हो सकता है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने सभी एनजीओ,आरडब्लूए व महिला संगठनों के पदाधिकारियों से कहा है कि वे भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें और जरूरतमंद परिवारों के पढ़ाई से वंचित बच्चों का दाखिला 31 दिसंबर से पहले सरकारी स्कूलों में कराएं।

No comments :

Leave a Reply