HEADLINES


More

पुलिस टीम ने 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को तलाशकर किया परिजनों के हवाले

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 16 December 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस हर क्षेत्र में नागरिकों की मदद करने का भरसक प्रयास करती रहती है,  पुलिस टीम ने 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे को तलाश कर सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया है।


जैसा कि आप जानते हैं कि माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिन-रात मेहनत करके उनकी सारी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। बच्चे अपने माता-पिता की आँख का तारा होते हैं। परन्तु वो आँख के तारे लापता होने के बाद जब आँखों से औझल हो जाते हैं तो उन्हें तलाश करने के लिए उनके परिजन दिन-रात एक कर देते हैं।

पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को तलाश कर परिवार को सौंपने का सराहनीय कार्य किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 13 दिसंबर को नाबालिक बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका 14 वर्षीय बच्चा घर से लापता है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही कर नाबालिक बच्चे की तलाश शुरू की।

पुलिस ने आसपास की जगह पर 14 वर्षीय बच्चे की फोटो दिखाकर तलाश की, इश्तहार छपवा कर बांटे, अनाउंसमेंट कराई गई, मिसिंग सेल की मदद ली गई, लोगों से पूछताछ की और मुनादी कराई।

पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद बच्चे को बरामद किया गया और पुलिस ने जरूरी कार्यवाही कर 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को उसके परिजनों के हवाले किया है।


No comments :

Leave a Reply