HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस द्वारा बीट स्तर पर खोले जाएंगे पुलिस यूथ क्लब - पुलिस आयुक्त

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 3 November 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने अपने कार्यालय सेक्टर 21C में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान कहा कि युवा शक्ति को साकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा बीट स्तर पर यूथ क्लब खोले जाएंगे| इसके लिए यूथ क्लब में भागीदारी लेने वाले अभियार्थियों से इसके लिए फॉर्म भरवाकर उनके यूथ क्लब के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि यूथ क्लब विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की सहायता करेगा| यूथ क्लब में हिस्सा लेने वाले युवाओं को कोचिंग सेंटरों, रेस्टोरेंट, सिनेमा,जिम आदि में फीस कम करवाने की सिफारिश की जाएगी जिसकी वजह से गरीब परिवार के युवाओं को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा|

श्री सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ आपराधिक तत्व अपने राजनितिक लाभ के लिए युवाओं को उपद्रव करने के लिए उकसाते हैं।

मिस गाइड हुए युवाओं को सही दिशा दिखाकर उन्हें देश हित में उनकी युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जाएगा ।

निकिता मर्डर केस में जिस प्रकार सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके जनता को भ्रमित करके हिंसा करने के लिए उकसाया गया है जिससे मिसगाइडेड युवाओं ने पत्थरबाजी, आगजनी, हाईवे जाम किया जिससे आमजन को परेशानी हुई और काफी लोगों का इसमें नुकसान हुआ है। पकड़े गए 32  उपद्रवियों के मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप से कुछ भड़काऊ मैसेज मिले हैं उनकी फरीदाबाद साइबर सेल द्वारा पहचान कर लिस्ट बनाई जा रही है जिनपर जल्द ही कानून के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


No comments :

Leave a Reply