HEADLINES


More

निर्माण साम्रगी/मलबा इत्यादि खुले में पाये जाने पर 18 चालान कर 85,500/- रुपये का जुर्माना लगाया

Posted by : pramod goyal on : Monday 2 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद2 नवम्बर। निगम के अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि निगमायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार वायु प्रदूषण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर कई स्थानों पर कार्रवाई की गई। ग्रेप नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई तथा चालान काटे। अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि निगम के जे0ई0 व ए0ई0 द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर निर्माण साम्रगी/मलबा इत्यादि खुले में पाये जाने पर 18 चालान कर 85,500/- रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा 55500/- रुपये वसूल किये गये। इसके अलावा वार्ड नं0 29 व 101517162223242526272833363739सैक्टर 14 व 157 व 10सैक्टर-1616ए0,  बी0के0 चैक से हाडवेयर चैक पर फायर डिपार्टमेंट ने फायर टैंडरों की मदद से वाटर स्प्रिंकलर/टैंकरों/फायर बिग्रेड के माध्यम से सड़कों तथा पेड़ों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया गया। वहीं वार्ड नं0 26271115 व 173639333393531354 में खुले में रखी हुई बिल्डिंग सामग्री को ढकवाया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सड़कों की सफाई से पहले पानी का छिड़काव किया जा रहा ताकि धूल ना उड़े। वहीं वाटर स्प्रिंकलर/टैंकरों/फायर बिग्रेड के माध्यम से सड़कों तथा पेड़ों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्रद्रजीत कुल्हारिया ने कहा कि निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करने वालोंकचरे में आग लगाने वालोंअवैध रूप से बिना ढके निर्माण सामग्री रखने एवं ट्रांसपोर्ट करने वालोंसीएंडडी वेस्ट एवं कचरा डालने वालों सहित प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तथा चालान काटे। इसके साथ ही चिन्हित किए गए स्थानों की तुरंत सफाई करवाकर रिपोर्ट भेजें तथा क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए रखें। जिन अधिकारियों को इनफोर्समेंट की जिम्मेदारी दी गई हैवे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करें तथा पर्यावरणीय नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं।



No comments :

Leave a Reply