HEADLINES


More

अब 10 नवम्बर को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 4 November 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के आदेश पर पूरे हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ में 06/11/2020 को चुनाव होने तय हुए है लेकिन जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद का चुनाव अब दिनांक 10/11/2020 को होना तय हुआ है। जिला बार ऐसोसिएशन के जनरल सैेटरी नरेन्द्र पाराशर ने बार काउंसिल ऑफ इण्डिया दिल्ली में पटिशन दायर की थी जिसमें यह मांग की गई थी जिसकी        पैरोकारी वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश चेतल, पूर्व प्रधान जे0पी0 आधाना, चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह, पूर्व महासचिव अनिल पाराशर, नरेन्द्र अत्री, पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, एडवोकेट ने की, बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व  मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने कहा जिला बार ऐसोएिशन में वास्तव में प्रेक्टीशनर है उनको ही वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए लेकिन बार काउंसिल ऑफ इण्डिया ने इस पर संज्ञान लेते हुए दो मौजूदा मैम्मबर डी0के0 सिंह व विष्णु शर्मा 2-3 दिन के अन्दर जिला बार ऐसोसिएशन में दौरा करेंगे और जो प्रेक्टीशनर लोग है उनकी वोटे जोडी जायेगी और जो नॉन प्रेक्टीशनर वकीलों को वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। प्रदीप परमार, एडवोकेट ने कहा कि किसी भी प्रेक्टीशनर वकील की वोट नहीं कटनी चाहिए और सभी प्रेक्टीशनर वकीलों को अपना वोट डालने का अधिकार होना चाहिए इस मौके पर रविन्द्र रावत, विजय पाल यादव, कुलदीप जोशी, मुवीन खान, सुनील, बिल्लू धनकड, सतपाल नागर, आशीष, मनोज, सुनील, गौरव, अफाख खान आदि अधिवक्ता मौजूद थे। 



No comments :

Leave a Reply