HEADLINES


More

प्रदूषण फैलाने, कूड़ा फेंकने और अवैध मैटेरियल खुले में रखने वाले लोगों के चालान काटे

Posted by : pramod goyal on : Thursday 29 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर।  निगमायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और आज भी प्रदूषण फैलाने, कूड़ा फेंकने और अवैध मैटेरियल खुले में रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की और चालान काटे।


निगम के अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि निग्मायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को ध्यान में रखते निगम प्रशासन ने आज पूरे दिन पैट्रोलिंग जारी रखी और प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की और चालान काटे। उन्होंने बताया कि निगम के जे0ई0 व ए0ई0 द्वारा खुले में बिल्डिंग निर्माण साम्रगी/मलबा इत्यादि पाये जाने पर 27 चालान कर 1,35,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा सफाई विभाग द्वारा पाॅलिथिन का प्रयोग करने वालों के 4 चालान काटे जिसके तहत 7000 रुपये जुर्माना लगाकर वसूल किया गया और कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ 3 चालान किए और उनके विरुद्ध कार्यवाही करके 1500 रुपये जुर्माना लगाकर वसूल किया गया।

अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि वार्ड नं0 23, 24, 25, 22, 27, 15, 11, 37, 18, 19, आई0पी0 कालोनी, स्प्रिंग फिल्ड कालानी, पल्ला पावर हाउस, डी0एल0एफ0 फेस-1, सैक्टर-28, प्याली चैक से शिव मन्दिर, लैज़र वैली पार्क के आस-पास, जैन मन्दिर, भोजपूरी चैक, मंण्डी रोड़, प्याली से डबुआ, एयर फोर्स रोड, आर0के0 हास्पीटल से आॅडिटोरियम, बी0के0 हास्पीटल से दयानन्द कालेज, दशहरा ग्राउड, मेहता चैक से पटेल चैक, 3 नं0 पुलिया से 17 नं0 चुंगी, 17 नं0 चुंगी से डबुआ गांव, डबुआ गांव से गाजिपुर गांव, गाजिपुर से नंगला गांव, सैक्टर-3, 35, 17, भगत सिंह चैक से नीलम चैक, नीलम चैक से बी0के0 चैक, बी0के0 चैक से के0सी0 रोड, नीलम चैक से बाटा फलाइओवर, बाटा फलाइओवर से हाडवेयर चैक, हाडवेयर चैक से बी0के0 चैक, सैनिक कालोनी, पंचायत भवन, सैक्टर-11, 15, 16-ए, 35 के मुख्य-मुख्य सड़कों, रास्तों, मौहल्लों में पानी के टैंकरों, फायर बिग्रेड की गाड़ियों से से छिड़काव करवाया व पेड़ों पर जमीं हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाडियों से छिड़काव का कार्य भी किया गया है।  इसके अलावा वार्ड नं0 7, 1, 9, 39, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 35, 17, 15, 16, 4 निर्माण सामग्री को भी निगम कर्मचारियों ने ढकवाया और स्वीपिंग मशीन के द्वारा सड़क की सफाई की गई है। 

   अतिरिक्त निग्मायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया नेे शहरवासियों से पुनः अपील की है कि वे वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन का सहयोग करे और प्रदूषण फैलाने, कूड़ा फेंकने और खुले में अवैध बिल्डिंग सामग्री रखने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन को व्हटसप नंबर 9599780888 पर अवश्य भेजें जिससे कि निगम प्रशासन ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर सकें।

 

No comments :

Leave a Reply