HEADLINES


More

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को दी गई श्रृद्धांजलि

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 21 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने शहीदों को श्रद्वासुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस शहीदो के योगदान को भूलाया नही जा सकता। पुलिस के शूरवीरो ने अपनी डयुटि के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए देश के लिए अपने प्राणो का बलिदान दिया है। 


आज पुलिस लाईन फरीदाबाद में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर *भारत देश के विभिन्न राज्यों में दिनांक 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 को शहीद हुए 264 शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रृद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया*। 

पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों द्वारा शहीदों की याद मे सलामी दी गई, पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह सहित डीसीपी एनआईटी श्री अर्पित जैन, डीसीपी सेंट्रल श्री मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लबगढ़ श्री सुमेर सिंह, एसीपी हेड क्वार्टर श्री आदर्श दीप सिंह, एसीपी क्राईम एगेंस्ट वूमैन श्रीमति धारणा यादव, एसीपी सूरजकुंड श्री राजीव के अलावा अन्य उच्च अधिकारी एवम पुलिसकर्मियों ने शहीदों को पुष्प श्रद्वासुमन अर्पित कर श्रद्वाजलि दी गई।

इस वर्ष हरियाणा पुलिस से सिपाही रविंद्र 564/सोनीपत तथा एस॰पी॰ओ॰ कप्तान सिंह 213/सोनीपत द्वारा देश में आंतरिक शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया गया।


No comments :

Leave a Reply