HEADLINES


More

कोविड से बचाव के लए सात नवंबर से चलेगा जागरूकता अभियान : यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 30 अक्टूबर। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कोरोना कोविड- 19 के संभावित प्रभावों को ध्यान में रखते हुए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 7 नवंबर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के अवसरों पर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग बारे जागरूक करना है।  उन्होंने जिला के


सभी विभागों के अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया कि प्राय: देखा गया है कि धार्मिक एवं सामाजिक समारोह के आयोजनों के दौरान सरकार की हिदायतों के बावजूद भी अधिक संख्या में लोग भाग लेने लगते हैं। इससे व्यापक रूप से आमजन की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने आवश्यक है । लोगों की सुरक्षा व आमजन में कोविड-19 का फैलाव न हो इसको देखते हुए सरकार द्वारा इस संबंध में उक्त जागरूकता अभियान का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए उपायुक्त  सतबीर मान को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है।


No comments :

Leave a Reply