HEADLINES


More

फरीदाबाद कांग्रेस ने हाथरस काण्ड की पीड़िता की गलत फोटो लगाई

Posted by : pramod goyal on : Saturday 3 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी आईटी सैल के जिला संयोजक पारस भारद्वाज ने हाथरस कांड पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल अवसरवादिता की राजनीति कर रही है। हाथरस की बेटी पर राजनीतिक सियासत करने  में इतने पागल हुए हैं कांग्रेसी कि उसकी जगह किसी अन्य मनीषा, जोकि चंडीगढ़ की मनीषा यादव हैं , की फोटो लगाकर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और उसके ऊपर हार पुष्प चढ़ा रहे हैं। पारस भारद्वाज ने कहा कि न केवल कांग्रेसियों की बल्कि भीम आर्मी की  सभी पोस्टों पर भी चंडीगढ़ की एक बेटी मनीषा यादव  की फोटो लगी हुई है जिससे वो कितने दलित हितैषी है यह पता चलता है |  उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के कांग्रेसियों का चाहे वह लखन सिंगला हो , सुमित गौड़ हों , बलजीत कौशिक हों , गौरव चौधरी हो सबका विवेक खत्म हो चुका है | इनको इतना भी पता नहीं है कि जिस बेटी को ये श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वह फोटो किसकी है। ये लोग पीड़िता एवं बलात्कारी में जाति ढूँढ़ते हैं और घिनौनी राजनीति करते हैं |  जिला संयोजक भारद्वाज ने कांग्रेसियों की बुद्धिमत्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2 अक्तूबर को कांग्रेसियों ने जूते पहनकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी, यह बड़े शर्म की बात है, डूब मरने वाली बात है। उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि वो उनके मन की पीड़ा समझ सकते हैं, कि उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं हैं। मगर किसी की मृत बेटी के ऊपर सियासत करना बंद करें। विरोध करना विपक्ष का काम है, लेकिन सिर्फ विरोध करने की मानसिकता से बाहर निकलें । उन्होंने कांग्रेसियों से आधारहीन राजनीति छोडऩे और सामाजिक एवं विकास के मुद्दों पर राजनीति करने की सलाह दी।



No comments :

Leave a Reply