HEADLINES


More

अनशन पर बैठे पत्रकार मोहन तिवारी के समर्थन में आये कई पत्रकार, विधायक नीरज शर्मा, बलजीत कौशिक

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 October 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:22 अक्टूबर। लघु सचिवालय सेक्टर-12 फरीदाबाद स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर लगातार 3 दिन से धरने पर व अब बृहस्पतिवार से अपनी 5 सुत्रीय मांग पूरी होने तक अनशन पर बैठे पत्रकार मोहन तिवारी ने पत्रकारों के हक में 5 सूत्रीय मांग जिला उपायुक्त यशपाल यादव,मुख्यमंत्री हरियाणा,गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य को पत्र भेज कर पुलिसिया मनमानीपूर्ण रवैये को लेकर सवाल खड़ा किया है कि जब तक पुलिसिया रवैया अपनी मनमानी पूर्ण तरीक़े से पत्रकारों की अनदेखी व उसके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा वो कतई बर्दाश्त नही है।



पत्रकार मोहन तिवारी के समर्थन में एनआईटी विधायक पंडित नीरज शर्मा ने कहा कि पत्रकार मोहन तिवारी के मांग पत्र को लेकर कल पुलिस आयुक्त ओ.पी सिंह से मिलेंगे तथा    निष्पक्ष पत्रकारों के साथ पुलिस के द्दारा को कोई अनदेखी न हो इसको लेकर उनसे अवगत करा कर समाधान कराएंगे। आगे उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने पद व प्रतिष्ठा का गलत दुरूपयोग नही करना चाहिए चाहे वो कोई भी हो सबको अपने पद दुरुपयोग नही करना च
इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद जिला प्रेसिडेंट मोहन तिवारी के समर्थन में अनशन स्थल पर आए कई पत्रकारपीटीई व फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने अपना भरपूर समर्थन दिये।

वही जिला उपायुक्त यशपाल यादव के दिशानिर्देशन पर अनशन स्थल पर पहुँचे नायब तहसीलदार ने आश्वाशन के साथ मांग पत्र लेकर अपने अधिकारियों तक पहुचाने गये, पत्रकार मोहन तिवारी ने अपनी मांग को लेकर अड़े रहे कि जब तक जिला उपायुक्त के तरफ से लिखित तौर पर आश्वासन नही मिला तब तक अनशन से उठने की कोई गुंजाइस नही है।

No comments :

Leave a Reply