HEADLINES


More

छूट के साथ संपत्ति कर जमा करने के लिए 31 अक्टूबर को खुले रहेंगे निगम के कार्यालय

Posted by : pramod goyal on : Thursday 29 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। हरियाणा सरकार के निर्णय के तहत छूट के साथ संपत्ति कर जमा


करने की अंतिम तिथि होने के कारण फरीदाबाद नगर निगम के तीनों जोनों के कराधान विभाग के कार्यालय 31 अक्टूबर को खुले रहेंगे। निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि सभी संयुक्त आयुक्तों, सभी क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारियों को अपने-अपने जोनों में संपत्ति कर लेने के लिए समुचित संख्या में कैश काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे करदाताओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।


           निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने करदाताओं से यह भी अपील की है कि करदाता कोविड-19 के दृष्टिगत अपना संपत्ति कर आॅनलाईन जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन संपत्ति कर जमा करने के लिए करदाता इस लिंक https://online.ulbharyana.gov.in/eforms/PropertyTax.aspx पर जाकर आवश्यक काॅलम को भरें और इसके बाद अन्य काॅलम में से केवल ओल्ड प्राॅपर्टी आई.डी. के काॅलम में पिछले सालों की संपत्तिकर की रसीद पर 13 अक्षरों (जैसे कि एन.आई.टी. क्षेत्र के लिए 619छ201236900ए फरीदाबाद ओल्ड क्षेत्र के लिए 619व्201236900 और बल्लभगढ़ क्षेत्र के लिए 619ठ201236900) की अंकित अपनी प्राॅपर्टी आई.डी. भरे। फरीदाबाद ओल्ड जोन क्षेत्र के करदाता ओल्ड प्रापर्टी आई.डी. को भरते समय ध्यान रखें कि उनकी प्रापर्टी आई.डी. में शुरू के तीन अक्षर 619 के बाद  व् ;ओद्ध भरें न कि शून्य। सर्च प्रापर्टी को  किल्क करें और   अपने सम्पति कर की अदायगी करें और रसीद प्राप्त करें। ओल्ड प्रोपर्टी आई.डी. भरने का विकल्प चुनने वाले करदाताओं को अन्य काॅलम में से किसी भी काॅलम को भरने की आवश्यकता नहीं है।


No comments :

Leave a Reply