HEADLINES


More

जिला जेल फरीदाबाद में मानसिक स्वास्थ्य प्राथमिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,। जिला जेल फरीदाबाद में मेंटल हेल्थ फाउंडेशन दिल्ली द्वारा कोरोना महामारी के समय जेल में बंद बन्दियो व जेल स्टाफ को रखने वाली सावधानियां एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में दो दिन का जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें सोशल डिस्टेन्सिगं रखते हुये 30 अधिकारियों/कर्मचारियों तथा चुनिन्दा बन्दियों ने भाग लिया। इस शिविर का संचाल


न अखिल भारतीय आयुर्विजान संस्थान (AIIMS Delhi) दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत भार्गव एवं उनकी सहयोगी डॉ. जिज्ञासा शर्मा के द्वारा किया गया। जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर के द्वारा डॉ. विनीत भार्गव एवं उनकी सहयोगी डॉ. जिज्ञासा शर्मा चिकित्सा अधिकारियेां का स्वागत किया गया। जयकिशन छिल्लर द्वारा इस शिविर की अनुमति के लिये माननीय महानिदेशक कारागारहरियाणा के. सेल्वराज भा.पु.से. का आभार प्रकट किया। डॉ. विनीत भार्गव द्वारा जेल के अधिकारियेांकर्मचारियों तथा जेल के कुछ चुनिन्दा कैदियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरान्त जेल अधिकारी व कर्मचारी तथा बंदी मानसिक रूप से तनावग्रस्त कमजोर बन्दियों की पहचान तथा उनकी जरूरूी जानकारी जुटायेगें तथा उसे एक प्रोफार्मा में भरेगें। ऐसे बन्दियों का ईलाज एम्स के चिकित्सकतथा सा. हस्पताल से आने वाले कांउसलर व मनोरोग चिकित्सक साप्ताहिक या 15 दिनों में जेल पर आकर करेगें जिससे बन्दियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। इससे पूर्व इस संस्था के द्वारा केन्द्रीय जेल तिहाड़ दिल्ली में भी शिविर लगाया जा चुका है जिससे प्रभावित होकर ही माननीय महानिदेशक कारागारहरियाणा ने जिला जेल फरीदाबाद में ऐसा शिविर लगाने की अनुमति श्री जयकिशन छिल्लर जेल अधीक्षक की पहल पर की है। इस शिविर में जयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेलसंदीप कुमार उप-अधीक्षक, रमेश कुमार उप-अधीक्षकडॉ. मयंक पाराशरडॉ. वरूण व सुभाष वैद्य औषधाकरक तथा अन्य जेल कर्मचारी इस शिविर में उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply