HEADLINES


More

पंजाब में किसान यूनियन का 'रेल रोको' आंदोलन जारी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 26 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 कृषि बिल (Farm Bills) के खिलाफ देशभर के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पंजाब-हरियाणा में भी किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कृषि विधेयक (Agriculture Bills) के विरोध में शनिवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति का पंजाब के अमृतसर में 'रेल रोको' आंदोलन जारी है. समिति ने बिल के विरोध में 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन चलाया है. रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को कई ट्रेनों का रद्द कर दिया था. आज आंदोलन का अंतिम दिन है. प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठे हुए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को देशभर के किसानों ने कृषि विधेयक के विरोध में 'भारत बंद' बुलाया. इस दौरान, किसानों ने विभिन्न जगहों पर चक्का जाम किया गया. कई राजनीतिक दल भी विधेयक को 'किसान-विरोधी' करार देते हुए किसानों के समर्थन में आ खड़े हुए हैं


No comments :

Leave a Reply