HEADLINES


More

फरीदाबाद के ऑटो मार्किट ने लिया निर्णय, हर सोमवार ऑटो मार्किट रहेगी बंद

Posted by : pramod goyal on : Sunday 6 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के ऑटो मार्किट के प्रधानों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में तिकोना पार्क ऑटो मार्किट के प्रधान देविंदर रतड़ा, अजरौंदा ऑटो मार्किट के प्रधान राजेंद्र व साजन ,सेक्टर 28 ऑटो मार्किट के प्रधान सुनील मल्होत्रा ,बय बा


स रोड मार्केट के प्रधान संदीप मौजूद थे। बैठक में सभी ने अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सभी प्रधानों ने फैसला लिया कि हर सोमवार को ऑटो मार्किट बंद रहेगी। सभी दुकानदार अपने दुकानों के आगे सफाई का खुद जिम्मा लेंगे। ऑटो मार्किट में जाम न लगे उसके लिए सभी ने निर्णय लिया कि दुकानों के आगे पीली पट्टी लगाई जाएगी उस पीली पट्टी से बाहर कोई कार ठीक नहीं की जाएगी। सभी ने इस निर्णय की सराहना की और इस को तुरंत प्रभाव से अपील करने की बात की। इस बाबत तिकोना पार्क मार्किट के प्रधान देविंदर रतड़ा ने बताया कि शनिवार रात को तिकोना पार्क मार्किट में कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह व दो नंबर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद की मदद से पीली पट्टी लगवा दी गई गई जबकि और मार्किट में जल्द ही लगवा दी जाएगी। देविंदर रतड़ा ने कहाकि तिकोना पार्क में रोजाना हजारो वाहन ठीक होने आते है जिसके चलते रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है और इसका सीधा नुकसान दुकानदार को होता है अच्छे ग्राहक जाम के कारण मार्किट में आने से कतराते है।    


No comments :

Leave a Reply