HEADLINES


More

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर ने बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़े, अगस्त में बेचे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर

Posted by : pramod goyal on : Sunday 6 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली। कोरोना अनलॉक का देश के व्यापार और उद्योगों पर सकारात्मक असर अब दिखने लगा है। कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में एस्कॉर्ट्स ने ट्रैक्टर बिक्री के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब तक के इतिहास में अगस्त  माह में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने अगस्त 2010 में 7 हजार 268 ट्रैक्टर बेचे, जो इसकी अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। कंपनी के एक बयान के अनुसार अगस्त 2019 में 4,035 ट्रैक्टर बेचे गए थे। महीने-दर-महीने (एमओएम) आधार पर, वॉल्यूम 36.6 प्रतिशत था।

एस्कॉर्ट्स ने अगस्त 2020 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री  में 79.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की


है जो अगस्त 2019 में 3 हजार 763 ट्रैक्टरों के मुकाबले 6,750 ट्रैक्टर थी। अगस्त 2020 में निर्यात ट्रैक्टर की बिक्री अगस्त 2019 में बेचे गए 272 ट्रैक्टरों के मुकाबले 518 ट्रैक्टरों पर 90.4 प्रतिशत योग्य थी। कंपनी के अनुसार "हम वर्तमान में टॉप लेवल की क्षमता से काम कर रहे हैं। अगस्त 2020 में कंपनी डीलर और डिपो दोनों में कुछ इन्वेंट्री का निर्माण कर सकती हैं, जो पिछले कुछ महीनों से बहुत निम्न स्तर पर था। बाजार की धारणा अच्छे मॉनसून, खरीफ की बेहतर बुवाई, फसल की अच्छी कीमतों और खुदरा वित्त की अच्छी आपूर्ति के साथ अत्यधिक सकारात्मक बनी हुई है। आने वाले त्यौहारी महीनों के लिए प्रबंधन आशावादी बना हुआ है। पिछले महीने की तुलना में आपूर्ति पक्ष की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

No comments :

Leave a Reply