HEADLINES


More

मानव सेवा समिति जरूरतमंद विद्यार्थियों को कराएगी कोचिंग

Posted by : pramod goyal on : Monday 14 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। मानव सेवा समिति जरूरतमंद परिवारों के बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद करेगी। विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हों इसके लिए समिति की मानव सुपर 21 आईआईटी कोचिंग के प्रोफेसर एनके गर्ग, प्रोफेसर तरुण गर्ग, शिक्षाविद राजीव जैन, सुभाष शर्मा, श्री गांधी व अन्य 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री,मैथ व बायोलॉजी की कोचिंग प्रदान करेंगे। यह कोचिंग गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मानव भवन सेक्टर 10 मार्केट पर सोमवार से शनिवार सायं 4 से 7 बजे कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग के लिए 15


-15 विद्यार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस मिशन के संयोजक कैलाश शर्मा ने कहा है कि ऐसी कोचिंग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआत पहले फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से की जा रही है अन्य विधानसभा क्षेत्र में वहां के शिक्षाविदों का सहयोग मिलने पर कोचिंग शुरु कर दी जाएगी। मिशन संरक्षक अरुण आहूजा व रोशनलाल बोरड ने  सभी कार्यरत व रिटायर प्रोफेसर व शिक्षाविदों से अपील की है कि वे इस मिशन से जुड़ें और जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करें। समिति ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपनी 10वीं व 11वीं की मार्कशीट व आधार कार्ड के साथ समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराएं और दूरभाष नंबर 9810499060 पर संपर्क करें।

No comments :

Leave a Reply