HEADLINES


More

एफएफआरसी के आदेश को मंच ने ऐसे सिर्फ काग़ज़ी कार्यवाही बताया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 12 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। 


चेयरमैन फीस एंड फंड्स रेगुलेटरी  कमेटी एफएफआरसी  कम मंडल आयुक्त फरीदाबाद ने मॉडर्न डीपीएस स्कूल को एक और नोटिस भेज कर नियमों का पालन करने को कहा है। यह नोटिस इस स्कूल के पेरेंट्स द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के बाद भेजा गया है।  हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इसे नोटिस नोटिस का कागजी  खेल बताया है।मंच का कहना है कि एफएफआरसी ने इस स्कूल को यह पांचवा नोटिस भेजा है।  8 सितम्बर को तो इस स्कूल के पिछले 4 साल के खातों को पांच दिन के अंदर जांच व ऑडिट के लिए जमा कराने का नोटिस भेजा गया था । पांच दिन पूरे हो गए हैं इस स्कूल ने कोई रिकॉर्ड नहीं दिया है अब यह फिर नोटिस भेजा है जो प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस स्कूल के अभिभावकों द्वारा की गई शिकायत पर मांगी गई एक्शन टेकन रिपोर्ट पर दिया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि जब तक अभिभावक कपिल माहेश्वरी, ममता, प्रतिभा धैर्य प्रताप, सुभब्रता चटर्जी, आलोक भटनागर, रोहित अनेजा, पिजुश दास,अंशुल चावला, भारत गर्ग, संजय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती तब तक इनके व अन्य अभिभावकों के बच्चों की ऑनलाइन क्लास और एसेसमेंट, परीक्षा आदि ना रोकी जाएं।

No comments :

Leave a Reply