HEADLINES


More

मौत का पर्याय बन गई है हार्डवेयर -प्याली रोड

Posted by : pramod goyal on : Saturday 26 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद  में यूं तो अधिकांश रोडों की हालत बदतर है , लेकिन हार्डवेयर -प्याली रोड तो मौत का पर्याय ही बन गई है। सड़क पर बड़े बड़े गड्डे और उनमे भरा गन्दा पानी अब तो लोगो की जान भी लीलने लगा है।  लेकिन निगम प्रशासन से लेकर पार्षद और मंत्री के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है।  हाल ही में खस्ता हाल इस सड़क की भेट एक बाइक सवार चढ़ गया और विकास का ढोल पीटने वाले सत्ताधारी नेताओ के मुहू से एक शब्द तक नहीं निकला। यह सड़क काफी समय अपने उद्दार की बाट जोह रही है , लेकिन लगता है कि इसका कोई माँ बाप ही नही है। इस रोड से रोजाना सेकड़ो वाहन गुजरते है , पर इसकी बदहाली न तो नेताओं को दिखाई देती है और न ही निगम अधिकारिओ को। जबकि निगम में करोडो के घोटाले हो जाते है।  लेकिन एक सड़क बनाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है।  यही आलम सोहना रोड पर सरूरपुर मोड, सेक्टर 22 -23 और नीलम फ्लाई ओवर का भी है। जहां सड़क कम गड्डे अधिक है। 


No comments :

Leave a Reply