HEADLINES


More

फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए निगरानी कमेटियां गठित : यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Friday 18 September 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 सितम्बर। फसल अवशेषों को जलाने से रोकने व नि


गरानी के लिए उपायुक्त यशपाल ने जिलाउपमंडलतहसीलब्लॉक व गांव स्तर पर कमेटियों का गठन किया है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार खेतों में फसलों के बचे हुए अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए विभिन्न इन्फोर्समेंट टीमों व मोबाईल स्कवायड का गठन किया गया है। ग्रामीण स्तर की कमेटियों में संबंधित पटवारीसरपंच और कृषि विभाग के एडीओ को शामिल किया गया है। ब्लॉक स्तर की कमेटी में बीडीपीओकानूनगो और ब्लॉक एजुकेशन आफिसर शामिल हैं। उपमंडल स्तर की कमेटी में संबंधित एसडीएमतहसीलदारएसएडीओ बल्लभगढ़ व एसीपी शामिल हैं। जिला स्तरीय कमेटी में डीडीपीओकृषि उपनिदेशकरीजनल आफिसर हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फरीदाबाद और रीजनल आफिसर हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बल्लभगढ़ को शामिल किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि यह सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में फसल अवशेषों को जलाने की सभी घटनाएं प्रभावी ढंग से से रोकने और समय पर कार्रवाई करने के लिए कार्य करेंगी और प्रतिदिन संबंधित एसडीएम के जरिए सांय 4:00 बजे तक अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगी। इस दौरान उपायुक्त ने जिला के किसानों से भी अनुरोध किया है कि पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए अपनी फसलों के अवशेषों को न जलाएं।


No comments :

Leave a Reply