HEADLINES


More

हरियाणा के किसान 20 को करेंगे चक्का जाम, रविवार को सभी डॉक्टर और स्टाफ के मौजूद रहने के आदेश

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 September 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हिसार. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी हिसार में भारतीय किसान संघर्ष समिति के धरने पर पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया. गुरनाम सिंह ने धरने पर पहुंचकर किसानों को संबोधित किया और ऐलान किया कि 20 सितंबर को रोड जाम किया जाएगा. वहीं 25 सितंबर को पूरा भारत बंद किया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 3 अध्यादेश लाए जा रहे हैं वह किसानों के हित में नहीं है. इन अध्यादेशों को लेकर आज पूरे देश का किसान धरना प्रदर्शन (Protest) कर रहा है.


भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान कर्जा मुक्ति को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 19 तारीख को आंदोलन की रूपरेखा बनाकर 20 तारीख को सभी किसान रोड जाम करेंगे. वहीं 25 सितंबर को पूरा देश बंद किया जाएगा. हिसार धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह का किसानों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं केंद्र एवं हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए  मुर्दाबाद के नारे लगाए. 

No comments :

Leave a Reply