HEADLINES


More

गुरुग्राम सड़क पर बोट लेकर निकले लोग, अंडरपास जलमग्न

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 19 August 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
गुरुग्राम। 
भारी बारिश और जलभराव से राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम  का बुरा हाल है. गुरुग्राम में बारिश की वजह से अंडरपास और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम है. पानी से भरी सड़कों पर कार और अन्य वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. यहां की सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं. बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग घर से निकलने के लिए मोटर बोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह मानसून से निपटने के लिए की गई तैयारियों की पोल खोल रहा है.  सबसे आश्चर्यजनक दृश्य डीएलएफ साइबर सिटी के पास की सड़क पर देखने को मिला. इस इलाके में विभिन्न कंपनियों के दफ्तर हैं. पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा सोहना रोड पर दिखाई पड़ा, जहां कुछ लोग जलभराव की वजह से मोटर वाली बोट का सहारा लेकर सड़क पर गुजर रहे हैं. गुरुग्राम में कई अंडरपास पूरी तरह से डूब चुके हैं.

No comments :

Leave a Reply